21वीं सदी में भी बनारस में कई पुरानी परम्पराएं मौजूद हैं और इन्हीं में से एक है रामनगर की मशहूर रामलीला. काशी के दक्षिण में गंगा के किनारे मौजूद ‘उपकाशी’ को ही रामनगर कहा जाता है.रामनगर के लोग राम को सबसे बड़ा देवता मानते हैं. काशी क्षेत्र में गंगा के बाएं किनारे पर शिव, जबकि दाहिनी ओर राम के भक्त मौजूद हैं .देशभर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है और लोग भी उसका काभी लुफ्त उठा रहे हैं। बात पूर्वी दिल्ली की करें तो यहां भी रामलीला का मंचन बडे अच्छे से किया जा रहा है। हम आपको बालाजी राम लीला में हो रही रामलीला की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।