दिल्ली में एटीएम की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है..

 

दिल्ली में  लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने पुलिस नाकाम साबित हो रही है। वहीं दिल्ली में एटीएम की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है….दिल्ली में बहुत से एटीएम ऐसे हैं जिनपर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी में जहां दो बदमाशों ने एक बच्चे को बंधक बनाकर लूट लिया वहीं दुसरी और नजफगढ़ में कुछ युवकों ने एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया। पूर्वी दिल्ली में एटीएम की सुरक्षा का जायजा सीसीएन ने लिया….

भगवान भरोसे एटीएम में पहली तस्वीर विश्वास नगर की है..जहां SBI और HDFC बैंक बाहर गार्ड तैनात नहीं है
वहीं दुसरी तस्वीर कृष्णा नगर की है जहांINDUSLAND BANK की सुरक्षा भगवान  के भरोसे है।

तिसरी तस्वीर कृष्णा नगर की है जहां ICICIबैंक, bank of baroda में जहां एटीएम की सुरक्षा में गार्ड तैनात है

चौथी तस्वीर पुष्पांजली की है जहां central bank of india…पर कोई गार्ड तैनात नहीं है

अब बात और एटीएम की कर लेते हैं जहां

कड़कड़डूमा में बैंक idbi  बैंक के एटीएम के बाहर कोई गार्ड तैनात नही है

सैनी इंकलेव कैनरा बैंक के बाहर भी गार्ड नहीं है

आनंद विहार के विजय बैंक के बाहर भी कोई गार्ड तैनात नहीं है

सुरजमल विहार..पंजाव नेशनल बैंक में भी हो रही है सुरक्षा की अनदेखी