उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योती नगर में थाने का उद्धघाटन किया गया। थाने को बिल्कुल इस प्रकार बनाया गया की वो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। वहीं थाने के उद्धघाटन के लिए आए दिल्ली पुलिस कमश्निर अमुल्या पटनायक ने कहा की दिल्ली में क्राईम को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है।
वहीं अधिकारी ने कहा की तयोहारों का मौसम है और जरुरी है की पुलिस अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए रखे।उन्होंने कहा कि नए भवन में थाना आने के बाद इलाके के लोगों को फायदा होगा।थाना में बच्चो के खेलने के भी रूम बना है …
पुलिस आयुक्त का स्वागत नार्थ ईस्ट जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ अजित कुमार सिंगला , शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रशाद और , पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त ओमबीर सिंह कई अधिकारी मौजूद थे।
नए थाना भवन में आम लोगों के बैठने व पीने का पानी समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। महिला शिकायतकर्ताओं के लिए अलग से कमरा बनाया गया है, जहां महिला पुलिसकर्मी ही उनकी शिकायतें सुनेंगी और मामले की जांच कर कारवाई करेंगी।
मोहित शर्मा