कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सचिन को ट्रोल किया
एक शेअर है ‘मैंने होंठों से लगाई तो हंगामा हो गया।’ पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने होंठों से तो नहीं लगाई लेकिन राज्यसभा में उनके आने पर हंगामा जरूर हो गया।
दरअसल समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सेलेब्रिटियों को राज्यसभा में मनोनीत किया जाता है। राज्यसभा में आने के बाद उन पर यह बंदिश नहीं होती कि वे कितनी बार राज्यसभा में आएंगे या वहां बहस में हिस्सा लेंगे लेकिन उनसे उम्मीद जरूर की जाती है कि वे संसद में एक्टिव रहेंगे। अक्सर ऐसी उम्मीद पूरी नहीं होती। खासतौर पर सचिन तेंदुलकर और फिल्म स्टार रेखा ने काफी निराश किया है। वे साल में दो-चार बार ही संसद में दिखाई देते हैं। ये दोनों ऐसे राज्यसभा सांसद हैं, जिन्हें बहुत कम देखा जाता है। इसे लेकर कई बार उन पर सवाल भी उठे हैं। पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि अगर नहीं आ सकते तो ऐसे सदस्यों को सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए। तेंदुलकर काफी समय बाद गुरुवार को सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। इसके बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। उनमें से कुछ ट्वीट तो काफी मजेदार हैं।
एक यूजर ने लिखा कि लोगों से उम्मीद नहीं की जाती वहां पहुंच जाते हैं।
एक और यूजर ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने सचिन को राज्यसभा में देखा, तो देखते रह गए।
एक यूजर ने बॉलीवुड फिल्मों में विशेष उपस्थिति वाले किरदारों का कोलाज डालते हुए सचिन को भी इसमें शामिल किया, यह एक तरह का व्यंग्य था।
एक व्यक्ति ने कहा कि सचिन की उपस्थिति खुशी का दिन है, राज्यसभा को जश्न मनाते हुए इसे छुट्टी का दिन घोषित करना चाहिए।
एक व्यक्ति ने सचिन के आस-पास खाली पड़ी सीट्स को लेकर लिखा कि जब आप स्कूल में नए होते हो, तो आपके साथ कोई नहीं बैठता।