ग़ाज़ीपुर में छट पूजा की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। लोगों का कहना है की यहां पर पूजा के लिए एक ही तालाब था जिसमें सभी लोगों को पूजा करने में समस्या आती थी।
जिसके बाद विधायक से बात की गई तो उन्होंने एक और तावाब के निर्माण का काम करा दिया। लोगों ने जहां विधायक को धन्यबाद दिया वहीं शांती के साथ त्योहार मनाने की बात भी कही।