गुजरात चुनाव आयोग ने बीजेपी के उस टीवी विज्ञापन पर रोक लगाने का फैसला किया है, जिसमें पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि विज्ञापन से लगता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है। यह अपमानजनक है। एक निजी टीवी चैनल ने चुनाव आयोग के हवाले से ऑडियो विजुअल विज्ञापन की जांच करने के बाद कहा कि क्लिप में इस्तेमाल भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए किया गया है।
गुजराती में पप्पू का मतलब बेशर्म होता है। आयोग ने कहा कि इस राजनीतिक विज्ञापन में पप्पू शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग इस विज्ञापन में बदलाव की सिफारिश करती है। पप्पू शब्द को बैन करते हुए ऐसे भ्रामक विज्ञापन पर तुरंत ही बैन लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में राहुल गांधी को पप्पू कहकर प्रचारित किया जाता रहा है। बीजेपी के समर्थक राहुल गांधी का पप्पू कहकर मजाक उड़ाते रहे हैं। अब तक यह सब सोशल मीडिया में था लेकिन अब गुजरात के प्रचार में भी इस शब्द का इस्तेमाल किया गया तो चुनाव आयोग ने उस पर रोक लगा दी।