पंचकुला में उसका असर कुछ देर में ही दिल्ली में दिखने लगा था। बात पूर्वी दिल्ली की करें तो यहां भी कुछ ही देर में हिंसा भड़क गई। कई जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं। कृष्णा नगर मार्किट में भी हिंसा का असर देखने को मिला है। हिंसा के डर से व्यापारियों ने कल दुकानों को जल्दी बंद करना पड़ा। व्यापारियों का कहना है की पहले से व्यापार काफी कम चल रहा था…मगर इस घटना के बाद व्यापार पर और असर पडेगा। वहीं दुकानदारों ने न्यायलय के फैसले को सही बताते हुए कहा की फैसला तो सही है मगर फैसले में देरी हुई। वहीं लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा की जब धारा 144 लागू थी तो कैसे इतने बड़ी घटनाएं हो गई।कल राम रहीम की सुनवाई के बाद दिल्ली में जो आग भड़की थी उसका असर आज भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के कई जिलों में आज भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पूर्वी दिल्ली के ईस्ट आजाद नगर में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। यहां किसी भी हालत से निपटने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं आने जाने बाले लोगों के उपर भी नजर रखी जा रही हैबाबा के समर्थकों की कर लेते हैं जो सजा का विरोध कर रहें हैं। खबर पूर्वी दिल्ली के ईस्ट आजाद नगर से है जहां पर बाबा राम रहिम का ऑफिस था। बाबा के ऑफिस में कुछ ही समर्थकों को रुकने का आदेश है और जो भी बाहर से आ रहा है उसे नहीं रुकने दिया जा रहा है। आपको बता दें की इलाके में धारा 144 लागू है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। बाबा समर्थकों का कहना है की बाबा राम रहिम को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। बाबा समर्थकों का कहना है की वो बाबा के समर्थन में हमेशा थे और आगे भी रहेगें। वहीं समर्थकों ने कहा की वो हाई कोर्ट में मामले को लेकर जाएंगे और न्याय की गुहार लाएंगे।बाबा राम रहीम के समर्थकों के हंगामे का असर ट्रनों पर भी पड़ा है। हंगामें के बाद कई ट्रनों को तो कैसिंल कर दिया तो कई के रुट को बदल दिया गया। ट्रेन के रुटों में बदलाव के कारन कई यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है की वो 2 घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं पर ट्रेन नही आ रही हैं.,..जिस से उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।