दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में फैमली कोर्ट का उदघाटन किया गया।कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों का कहना है की जो कोर्ट बना है वो दिल्ली के सभी कोर्टों से काफी अच्छा है। आपको बता दें की पहले कोर्ट कड़कड़डूमा से थोड़ी दुर पर स्थित विश्वास नगर में था जिसमें लोगों के साथ वकीलों को जाने आने में मुश्किल होती थी। वहीं वकीलों का कहना है की अगर एक केस कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रहा है और दुसरा फैमली कोर्ट में तो उनके लिए पहुंचना मुश्किल हो जाता था। वकीलों का कहना है फैमली कोर्ट में तमाम सुविधाएं हैं…और यहां बच्चों के खेलने के लिए खास बंदोबस्त भी किए गय हैं।