उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कई पुलिस अफसरों के तबादले का ऑर्डर जारी किया है। इन तबादलों में सबसे बड़ी खबर यह है कि एंटी करप्शन ब्रांच के ज्वाइंट सीपी मुकेश कुमार मीणा से कुछ चार्ज ले लिया गया है। इसके अलावा एलजी हाउस में ओएसडी रहे अजय चौधरी को वापस दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है। शाहदरा जिले में भी नए एडिशनल डीसीपी की नियुक्ति की गई है।मुकेश कुमार मीणा को एंटी करप्शन ब्रांच यानी एसीबी के ज्वाइंट सीपी के अलावा नई दिल्ली रेंज का ज्वाइंट सीपी भी बनाया गया था लेकिन अब उनसे यह चार्ज ले लिया गया है। अब उनकी प्रमोशन हो गई है और वह एसीबी में स्पेशल सीपी हो गए हैं। कुछ और तबादले भी किए गए हैं। अजय चौधरी जो अब तक राजनिवास में ओएसडी थे, अब नई दिल्ली रेंज के ज्वाइंट सीपी होंगे। इसके अलावा राजेश मलिक अंडमान-निकोबार से वापस आए हैं और उन्हें स्पेशल सीपी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है। टी एन मोहन को विजिलेंस में नया सीपी बनाया गया है। सीआईएसफ से अतुल कटियार वापस दिल्ली पुलिस में आ गए हैं और उन्हें स्पेशल ब्रांच का ज्वाइंट सीपी बनाया गया है। के जगदेशन और नरेंद्र सिंह बुंदेला को भी ज्वाइंट कमिश्नर के रूप में नई पोस्टिंग दी गई है। गौरव शर्मा मिजोरम से वापस आए हैं और उन्हें साउथ-वेस्ट जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है।पूर्वी दिल्ली में एक बड़ा बदलाव हुआ है। वेद प्रकाश सूर्य अब शाहदरा जिले में एडिशनल डीसीपी होंगे। आईपीएस ओ पी मिश्रा को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। वह आलोक कुमार की जगह लेंगे जो चंडीगढ़ से दिल्ली पुलिस में लौट आए हैं।