पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी की कर लेते हैं जहां विधायक एस के बग्गा के दफ्तर के बाहर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने विधायक और आप सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं का कहना है की सरकार ने 3 महिनों से उनका बेतन नहीं दिया है जिसकी वो मांग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने काम से निकाले गए कर्मचारियों को भी बापस लेने की मांग की है। वहीं मामले में विधायक एस की बग्गा ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा की यह लोग सरकार के ओचिक निरीक्षण से परेशान हैं। नेता ने कहा की आगंनवाडी केंदों में निरिक्षण के दौरान कई गड़बडियां मिल रही है जिसके बाद वहां तैनात कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। वहीं विधायक ने सरकार की कार्रवाई को सही भी ठहराया है।