जानिये हैली टैक्सी से जुड़ी खास बातें
जुब्बड़हट्टी एयपोर्ट से हैली टैक्सी योजना का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैली टैक्सी योजना को विधिवत रूप से शुरू करने की घोषणा की। अभी यह योजना शिमला से चंडीगढ़ के लिए रहेगी। उसके बाद दूसरे स्थान भी इससे जुडेंगे। हेली टैक्सी की टिकट बुकिंग पवन हंस कंपनी की वेबसाइट, पर्यटन निगम कार्यालय शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली में स्थित हिमाचल भवन में करवाई जा सकेगी। जुब्बड़हट्टी व चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी एक-एक टिकट काउंटर खोला जाएगा।
पहली हैली टैक्सी रवाना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली हैली टैक्सी योजना के अवसर पर यात्रियों को सम्मानित कर पहली यात्रा के लिए रवाना किया। हैली टैक्सी योजना की शुभारंभ योजना के तहत पहली हैली टैक्सी में 18 यात्री चंडीगढ़ जा रहे हैं। वे 20 मिनट के भीतर शिमला से चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
सप्ताह में दो बार मिलेगी सर्विस: शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। हेलिकॉप्टर सुबह 8 बजे शिमला के जुबरहट्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो 8 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। इसी तरह जो लोग चंडीगढ़ से शिमला जाना जाते हैं उनके लिए हेलिकॉप्टर 9 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगा और 9 बजकर 20 पर शिमला पहुंच जाएगा।
इतना होगा किराया: शिमला से चंडीगढ़ के बीच उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर में करीब 19 यात्री सीटे होंगी और इसका किराया 2999 रुपए होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए शिमला के जुबरहट्टी एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश टूरिज्म की डीलक्स बसें उपलब्ध होंगी।
कितने समय में पूरा होगा सफर: शिमला और चंडीगढ़ के बीच सड़क के रास्ते से जाते हैं, तो करीब 3:30 घंटे का समय लगता है और टॉय ट्रेन के जरिए जाते हैं तो 5-6 घंटे लगते हैं यह काफी थकाने वाला सफर होता है। सबसे खास बात ये है कि करीब 15 साल पहले इसी तरह की टैक्सी सर्विस शिमला से चंडीगढ़ के बीच शुरू की गई थी। उस समय इसका किराया 2500 रुपए था लेकिन यह पर्याप्त संख्या में पर्यटकों को खींचने में असफल रही थी, जिस वजह से सर्विस को बीच में ही बंद कर दिया गया था।
यहां से शुरु हुई थी पहली हैली टैक्सी
अगस्त 2017 में यह खबर आई थी कि बेंगलुरु में एयरपोर्ट से यात्रियों को लाने ले जाने के लिए पहली हेलिकॉप्टर सेवा शुरु की जाएगी। यह निर्णय यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया था, जो लोकप्रिय हुआ।
मार्च 2018 में बेंगलुरु को हैलीटैक्सी के रूप में एक नई सौगात मिली। इस हैली टैक्स सर्विस से आप बिना किसी परेशानी से बेंगलुरु के कैंपगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। पहले ये सफर 2 घंटे का समय लेता था लेकिन अब 15 मिनट में ही आप एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं।
6 यात्रियों की है बैठने की सुविधा
सुबह 6.30 से 9.30 तक और शाम को 3.15 से 6 बजे तक हवाईअड्डे से शहर तक की सेवा प्रदान कर रहे हैं। एक बार में हेलीकॉप्टर में छह यात्री बैठ सकते हैं। यह सेवा बीआईएएल से हवाईअड्डे से 70 किलोमीटर दूर इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक के लिए है, जहां इंफोसिस, हिन्दुस्तान एयरोनौटिक्स लिमिटेड समेत कई जानी-मानी कंपनियां हैं। भविष्य में इस सर्विस का दायर और बढ़ाया जाएगा।