
लंबे समय के बाद युवी ने इस साल के शुरू में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी। क्रिकेट के अलावा घर, बिजनेस और चैरिटी वर्क के लिए समय निकालना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन वह कहते हैं कि इससे मुझे मजा आता है।
युवी ने कहा, क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है, लेकिन मैं शादीशुदा व्यक्ति हूं, इसलिए पत्नी भी प्राथमिकता है। मेरा ब्रांड भी मेरी प्राथमिकता है और इन सब में तालमेल बिठाना आसान नहीं है। इसके लिए मुझे रोज एक्सट्रा काम करना पड़ता है लेकिन मैं खुश हूं कि मैं यह कर पा रहा हूं।
आप जानते ही हैं कि इस दिग्गज क्रिकेटर ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझकर क्रिकेट में वापसी की है और वह अपनी इस स्टोरी से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के काम में भी जुटे हुए हैं।