कई बार दिल्ली में ये देखा जाता है कि लोग मडर्र करके भाग जाते है और आरोपी फरार हो जाता है , लेकिन पुलिस उस कातिल को डूढ निकालती है ऐसा ही देखने को मिला पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में । 26 नवबंर को 2 दोस्त रास्ते से जा रहे थे , रास्ते में जाते समय किसी से कहासुनी हो गई , जिसके बाद मौके पर आरोपी ने उन दो लड़के में से एक पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया .. ..पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की आधार पर उसको पकड लिया है । जिस लड़के के चाकू मारा गया उसका नाम आसिफ था , जिसकी उम्र 37 साल बताई जा रही है , वो रास्ते में जाते वक्त शराब के नशे में था ।फिहलाल पुलिस और जांच में जुट गई है ।