दिल्ली विधानसभा के बवाना उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार और तीन बार के एमएलए सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को अपना नाॅमिनेशन पेपर फाइल कर दिया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन भी वहां मौजूद थे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र ने भी नाॅमिनेशन कर दिया है। बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश वीरवार को नाॅमिनेशन फाइल करेंगे और उसके साथ ही उनका चुनाव प्रचार भी शुरू हो जाएगा। चुनाव 23 अगस्त को होना है।
2015 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के वेद प्रकाश ने जीत हासिल की थी लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और इस बार पार्टी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी के इस बार उम्मीदवार रामचंद्र हैं जो पिछली बार बीएसपी के उम्मीदवार थे।
कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार के नाॅमिनेशन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि दूसरी पार्टियों के पास अपने उम्मीदवार ही नहीं हैं और वे उधार के उम्मीदवारों से काम चला रहे हैं जबकि सुरेंद्र कुमार का काम लोगों ने खुद देखा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों विरोधी उम्मीदवार लालच में अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में चले गए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी क्योंकि दिल्ली की जनता को अब कांग्रेस का 15 साल का शासन फिर याद हो रहा है। दिल्ली सरकार पंगु होकर रह गई है।