उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास इलाके में 28 साल के सख्स की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर कर दी जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये..सूचना के बाद घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई …मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है…पुलिस का कहना है की हत्या की वजह साफ़ नहीं है लेकिन सभी पहलुओ से जाँच चल रही है …….
file photo
खजुरी खास चौक जो खुद में एक व्यस्त चौक माना जाता है हर समय यहाँ वाहनों की आवाजाही लगी रहती है पीड़ित परिवार के मुताबिक अरुण परिवार के साथ करावल नगर इलाके में रहता है एक छोटी बेटी और पत्नी परिवार में है ….कई दिनों के बाद अरुण आगरा में स्थित अपने गाँव से वापस लौट रहा था बीती रात जब वो खजुरी चौक पर पहुचा और अपने घर की तरफ जा रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी …लेकिन पुलिस ने उसका सारा सामन बरामद किया है कोई लूटपाट नहीं हुई है परिवार का आरोप है की मरने से पहले अरुण ने पुलिस को ब्यान दर्ज कराए है लेकिन पुलिस मामले तत्परता नहीं दिखा रही है …….
पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हुए है की पेशे से पेंटर अरुण कुमार की हत्या की वजह क्या है लेकिन इस सवाल का जबाब अभी पुलिस के पास नहीं है…मगर अरुण की हत्या के बाद परिवार के कई सवाल पुलिस के खिलाफ है …मगर इलाके के डीसीपी हर पहलु से मामले की जाँच की बात कर रहे है …
जब इस तरह की वारदाते सामने आती है तो खुद –बे- खुद पता चला जाता है की अपराधियों के मन में पुलिस का कितना डर है लेकिन सवाल है की अरुण की हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है की उसकी हत्या की वजह क्या रही है ….मगर पुलिस की तफ्तीश जारी है …..
मोहित शर्मा