पूर्वी दिल्ली नगर निगम डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के तमाम दावे करता है मगर इन दावों की पोल न्यू अंगद नगर में खुलती नजर आ रही है। यहां घर-घर में 3 से 4 डेंगू के मरीज हास्पीटलों मेंADMIT हैं। लोगों का कहना है की यहां इस साल ना तो फोगिंग हुई है और ना ही कोई सफाई करता है। वहीं मामले पर जब पार्षद से बात की गई तो वो बचती नजर आई मगर बाद में कर्मचारियों पर ACTION लेने की बात कही।