आए दिन पुलिसकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों से की जा रही मारपीट के विरोध में है इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त से दोषी एडिश्नल डीसीपी को तत्काल प्रभाब से हटाया जाए, और पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पत्रकारों द्वारा प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिल्ली पुलिस के स्पेशल आयुक्त दीपेंद्र पाठक को सौंपा।
दीपेंद्र पाठक ने कहा कि अभी तक 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, और जांच चल रही है, अगर जांच में डीसीपी स्तर तक के अधिकारियों दोषी पाए गए तो उनके भी खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश झा ने कहा कि अगर बुधवार तक हमारी मांगे नही मानी गई तो हम उपराज्यपाल के यहां भूख हड़ताल करेंगे।
धरने में आईपीसीसी के अध्यक्ष नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि अभी तो क्राइम रिपोर्टर ही प्रदर्शन में शामिल हुए हैं अगर जरूरत पड़ी तो बुधवार को सभो बीटों के पत्रकार इकट्ठा होंगे। इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना, ने कहा कि दोषी सिर्फ पुलिसकर्मियां नही बल्कि डीसीपी स्तर के अधिकारी हैं। इस प्रदर्शन में सकील अहमद, आमिर अहमद राजा, महेश, नरेन्द्र, शहज़ाद, गीता चौहान, राणा, अजय,सचिन मीणा, सचिन,अमलेश राजू, रविंदर कुमार,मनोज शर्मा,फरहान,रोहताश, अतीक अहमद, के अलावा सैकड़ो की संख्या में पत्रकार प्रदर्शन में शामिल हुए।