बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कर करता था बाइक से लूट

नई दिल्लीउत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में बीती रात मोबाइल शोरूम में फायरिंग कर कीमती मोबाइल की लूट में शामिल दो बदमाश को पुलिस ने गरफ्तार किया है । इनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है ।
डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे  नेहरू विहार के एक मोबाइल शोरूम में लूट की सूचना मिली । मौके पर पहुची खजूरी थाना पुलिस को शोरूम मालिक विकाश वसिष्ठ ने बताया कि 3 बदमाश ने बंदूक की नोक पर उनके दुकान में फायरिंग के बाद लाखों की मोबाइल लूट कर फरार गए ।
शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू किया गया । जाँच के दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक बरामद हुआ । बाइक के नम्बर के हिसाब से पुलिस खजूरी इलाके के रहने वाले मंजीत तक पहुची लेकिन मंजीत ने बाइक कुछ दिन पहले चोरी हो जाने और एफआईआर दर्ज होने की बात बताई ।
इस बीच  पीड़ित ने बताया कि बताया कि फायरिंग के दौरान बीच बचाव में एक गोली बदमाश के हाथ में लगी । इस महत्वपूर्ण सुराग के बाद आसपास के अस्पतालों की जाँच की गयी । इस बीच जीटीबी
अस्पताल में पहुचे
प्रदीप नाम के युवक के हाथ में गोली लगने की सूचना मिली । प्रदीप से जब पूछताछ की गयी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ ।
प्रदीप ने बताया कि इस लूट को उसने अपने भाई मंजीतन  और  एक तीसरे साथी के साथ मिलकर इस पूरी लूट की वारदात को अंजान दिया
जिसके बाद प्रदीप और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया इनकी निशानदेही पर मंजीत के घर से लूट गया 23 मोबाइल बरामद हुआ  । फिलहाल प्रदीप का जीटीबी में इलाज किया जा रहा है