दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस कार्यकारिणी के बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की जानकारी देते हुए एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी फरवरी के पहले रविवार यानि 4 फरवरी 2018 को अंबेडकर कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों के लिए वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें कॉलेज के सभी पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। वार्षिक बैठक के दौरान जहां पूर्व विद्यार्थी अपने अनुभवों को साझा करेंगे वहीं उनके लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विद्यार्थियों की एक डायरेक्ट्री का भी लोकार्पण किया जाएगा। एलुमनी क्लब के संय़ोजक डॉ. एस एस चावला ने बताया कि वार्षिक समारोह के दौरान इस साल सात राज्यों की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे कलाकार। इसके अलावा पूर्व विद्यार्थी भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने बताया कि इस साल भी उन 6 पूर्व विद्यार्थियों को वार्षिक बैठक में सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया है। एलुमनी क्लब की कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से क्लब के संयोजक डॉ. एस एस चावला, अध्यक्ष गिरीश निशाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य निहाल सिंह, कर्ण कपूर, कार्यकारी सदस्य रहीसुद्दीन रिहान, डॉ. डी के पांडे और डॉ. चित्रा रानी आदि मौजूद थे।