पूर्वी दिल्ली में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने एक अभियान चलाकार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। छोटा मोटा बदमाश नही है… बल्कि अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई वारदातों को ये शख्स अंजाम दे चुका है.. अंडरवर्ल्ड की दुनिया मे इसे नसीम उर्फ रिज़वान के नाम से जाना जाता है… नसीम उर्द रिज़वान वैसे तो मज़फ्फर नगर का रहने वाला है लेकिन अंडरवर्ल्ड की दुनिया मे शोहरत और अपने पैर जमाने के लिए नसीम उर्फ रिज़वान ने 2010 में एक शख्स की बेवजह हत्या कर दी.. शायद यही वजह रही होगी तंभी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने नसीम को बलूच नेता तारिक फतेह की हत्या की सुपारी दी थी..
दरसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते जून के महीने में जुनैद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.. जुनैद और नसीम को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने तारिक फतेह की हत्या की सुपारी दी थी.. लेकिन जुनैद जब तक अपने मंसूबो में कामयाब हो पाता तब तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुनैद को गिरफ्तार कर लिया था.. स्पेशल सेल ने भी जुनैद की गिरफ्तारी के बाद से जुनैद के साथी नसीम के ऊपर 50 हज़ार तक का इनाम रख दिया था।पूछताछ में नसीम उर्फ रिज़वान ने काबुल की नसीम कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से फोन पर बात कर चुका है.. नसीम ने ये भी कबूला की किसी मुन्ना सिंह नाम के शख्स ने नसीम को तारिक फतेह की हत्या के लिए डेढ़ करोड़ रुपये देने की बात कही थी.. नसीम सिर्फ तारिक फतेह की ही हत्या नही करना चाहता था बल्कि बिजनोर और दिल्ली के व्यपारियो की हत्या करने की भी फिराक में था.. जिसके एवज में नसीम को 45 लाख से डेढ़ करोड़ तक की कम मिलनी थी। लेकिन अपने काले मंसूबो में कामयाब होने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर लिया..बहराल अब दिल्ली पुलिस लगातार नसीम से पूछताछ कर रही है और मुन्ना सिंह नाम के शख्स की तलाश में जुट गई जिसने नसीम को हत्या करने की सुपारी दी थी..
मोहित शर्मा